Wrestlers Protest: देश के दिग्गज महिला पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए पिछले 2 सप्ताह से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठी हुई है। पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस के समक्ष एफआईआर भी दर्ज कराई है। वही इस मामले में खेल मंत्रालय ने पहले ही एसआईटी गठित की थी। जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पूछताछ की है। आज दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से बयान दर्ज कराते हुए उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे, साथ ही दिल्ली पुलिस ने उनसे कहा कि, अगर आगे भी जरूरत होगी तो आप से पूछताछ की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस के सामने दिए बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
बृजभूषण सिंह के अलावा इनसे भी हुई पूछ-ताछ
बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस द्वारा गठित समिति है 6 सदस्यीय जांच समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।इस दौरान भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए। बता दें कि पहलवानों ने एफआईआर में विनोद कुमार का भी नाम शामिल किया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।पहलवानों ने सबसे पहले आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के एप्लीकेशन पर बृजभूषण शरण सिंह सहित भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के ऊपर एफआईआर दर्ज किया। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए आज बृजभूषण शरण सिंह एवं असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद कुमार से पूछताछ की है।