DK News

Wrestlers Protest Update: पहलवानों ने अपनाया बात चीत का रास्ता, अमित शाह से मुलाकात के बाद खेल मंत्री के घर पहुंचे पहलवान

IMG 20230607 131105IMG 20230607 131105


Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे देश के चर्चित पहलवानों ने अब बातचीत का रास्ता अपनाया है। पिछले दिनों पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। वहीं आज पहलवान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं। इस मुलाकात में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान मौजूद हैं। वहीं मीडिया की खबरों के मुताबिक खेल मंत्री और पहलवानों की बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे हैं।


1 दिन पहले मंगलवार (6 जून) को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों को बातचीत का आमंत्रण भेजा था। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा था कि, सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए मैंने एक बार फिर उन्हें इसके लिए बुलावा भेजा है।


बैठक में जाने से पहले मीडिया से फ़ोन पर की बात
खेल मंत्री से बातचीत के लिए पहुंचने से पहले साक्षी मलिक ने मीडिया से फोन पर बातचीत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि,‌ सभी की सहमति के बाद ही सरकार के प्रस्ताव पर फैसला होगा। प्रदर्शन खत्म करने को लेकर उन्होंने कहा था कि, हम सरकार को सुनेंगे, ऐसा नहीं हुआ कि हम सरकार के किसी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें।


इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले पहलवानों ने 3 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात को सरकार की तरफ से पहलवानों के मामले में डेड लॉक तोड़ने की कोशिश के तौर पर देखा गया था।


गृह मंत्री से मुलाकात के 2 दिन बाद 5 जून को पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया अपनी नौकरी से जुड़े काम के लिए रेलवे के ऑफिस पहुंचे। दावा किया जाने लगा कि इन पहलवानों ने खुद को प्रदर्शन से दूर कर लिया है। हालांकि दोनों ने साफ कर दिया था कि, उन्होंने अपनी लड़ाई नहीं छोड़ी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए नौकरी भी छोड़ देंगे।

Exit mobile version