UP CM Yogi in Tripura:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज त्रिपुरा के दौरे पर थे…जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शांति आश्रम में सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्धाटन किया…इस दौरान सीएम योगी ने संबोधन भी किया…इस सबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आक्रामक अंदाज़ देखने को मिला…अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्म की बात करते हुए पाकिस्तान को भी घेरा…इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान कृष्ण का जिक्र करते हुए ये संदेश दिया…कि सिर्फ मुरली से ही काम नहीं चलेगा..बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन चक्र भी जरूरी है.
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बांग्लादेश के हालात का भी जिक्र किया…जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये संदेश दिया कि जो दुश्मन और मित्र के बीच फर्क को समझने में झोल करेगा…वो आगे चलकर खामियाजा भुगतेगा.
‘पहले यूपी में त्योहारों पर दंगे होते थे’
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोज़र एक्शन का भी जिक्र किया…इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी में त्योहारों पर दंगे होते थे…गुंडागर्दी होती थी, बहन-बेटी सुरक्षित नहीं थी…लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार आई तो सुरक्षा का माहौल मिला…एक तरफ दंगाइयों के लिए बुलडोजर दिया गया….तो दूसरी तरफ़ भक्तों के लिए राम मंदिर का निर्माण करवाया.
भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
वहीं अपने संबोधन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा…योगी आदित्यनाथ ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया…और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए देश का विभाजन स्वीकार किया…