Zomato Delivery Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय घोड़े पर बैठ कर डिलीवरी पहुंचाने जाता दिखा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं।वायरल हो रहे वीडियो में शख्स Zomato का बैग कंधे पर टांगे घोड़े पर बैठ कर सड़क पर जाता दिख रहा है।
इस शहर का बताया जा रहा है वीडियो
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वायरल हो रहा ये वीडियो हैदराबाद का है। दरअसल, मंगलवार को ट्रक और मोटर एसोसिएशन की हड़ताल की वजह से देश भर में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई थी।जिस वजह से पेट्रोल पंपो पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी।सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि, शख्स के गाड़ी में पेट्रोल नहीं था और भीड़ में पेट्रोल लेने से बचने के लिए घोड़े पर बैठ कर डिलीवरी करने लगा।अब उसका ये वीडियो खुब वायरल हो रहा है।
‘अल्टीमेट डिलीवरी ज़ोमैटो’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए आकाशदीप थींड ने लिखा कि, ‘यह वीडियो हैदराबाद का है, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार के कारण ज़ोमैटो के डिलीवरी वॉय ने घोड़े पर बैठकर ऑर्डर देने का फैसला किया। इस प्रकार, वह अपनी बाइक का टैंक भरने में असमर्थ था और उसने घोड़े के माध्यम से डिलीवरी करने का निर्णय लिया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि,’अल्टीमेट डिलीवरी ज़ोमैटो को वादे के मुताबिक सेवा प्रदान करने के लिए राइडर के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।’
‘एकदम मध्यकालीन फील आ रहा है’
वहीं कृष्णकांत नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘घोड़े पर डिलीवरी देने पहुंचा Zomato बॉय, भारत विश्वगुरु बनने ही वाला है। हड़ताल के चलते पेट्रोल नहीं मिला तो हैदराबाद में डिलीवरी बॉय घोड़े से डिलीवरी देने पहुंचा। एकदम मध्यकालीन फील आ रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘हैदराबादी बोलदे कुछ भी कर सकते हैं, हैदराबाद में पेट्रोल पंप बंद होने के कारण, एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय इंपीरियल होटल के पास चंचलगुडा में घोड़े पर खाना पहुंचाने आया।’