Adipurush Teaser: आज से कुछ महीने पहले आदिपुरुष का पोस्टर जब रिलीज हुआ था तभी से लेकर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ था। फिल्फ के टीजर लॉन्च का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और अब जाकर टीजर रिलीज हुआ। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। हालांकि जितनी एक्साइटमेंट फिल्म के टीजर को लेकर लोगों में थी टीजर देखने के बाद लोग उतने ही निशाश हुए हैं। टीजर रिलीज होने के बाद चारों तरफ इसका मजाक बनाया जा रहा है। अब सवाल ये है कि रामायण की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने का सपना लिए ओम राउत ने ये फिल्म बना तो डाली पर क्या वे लोगों की कसौटी पर खरे उतर पाएंगे? बहरहाल इसका अंदाजा तो फिल्म रिलीज होने के बाद लगाया जा सकता है। फिलहाल तो टीजर को देखर लो निराश हो रहे हैं।
सैफ के रावण लुक को लोगों ने किया ना पसंद
बता दें कि 2 अक्टूबर को अयोध्या में आदिपुरुष का ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट होस्ट किया गया था। फैंस की एक्साइटमेंट भी पीक पर थी। मगर टीजर रिलीज होने के मिनटों बाद ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। आदिपुरुष को यूजर्स एनिमिटेड फिल्म बताने लगे। इसमें इस्तेमाल हुए वीएफएक्स की खराब क्वालिटी पर सवाल उठे। मूवी में सैफ अली खान रावण का रोल प्ले कर रहे हैं, लेकिन उनके लुक से लेकर पुष्पक विमान तक सभी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सैफ को देख ट्रोल्स का कहना है कि वो रावण नहीं अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं।
रावण बने सैफ के लुक से यूजर्स अपसेट हैं। छोटे स्पाइक हेयर्स, लंबी दाढ़ी आंखों में काजल लगाए साफ अली खान को देख कर यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा क्या रावन का नाम दलकर रिजवान करने वाले हैं? ऐसे दाढ़ी को कौन स्टाइलिंग देता है?
सैफ के पुष्पक विमान देख उड़े लोगों के होश
यूजर्स सैफ के पुष्पक विमान को देखकर भी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि अभी तक उन्होंन रामायण में बेहद खूबसूरत पुष्पक विमान देखा होगा। मगर ओम राउत की आदिपुरुष में ऐसा नहीं है। टीजर में सैफ एक खूंखार जानवर पर सवारी करते दिखते हैं। यूजर्स इस जानवर को चमगादड़ बता रहे हैं। यूजर्स का गुस्सा ये देखकर फूट रहा है कि कैसे ओम राउत ने इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ बर्बाद किए हैं।