Vidhansabha Bye Election: बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज की।7 हजार से अधिक वोटों से JDU के कलाधर मंडल को हराया। वहीं RJD उम्मीदवार बीमा भारती पहले राउंड से ही तीसरे नंबर पर रहीं। बता दें कि बीमा भारती जेडीयू छोड़ कर आरजेडी में शामिल हो गई जिस वजह से यहां चुनाव हुआ। वहीं बीमा भारती आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की जीत हुई थी। जबकि बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थी।
हिमचाल में सीएम सुक्खू की पत्नी ने जीता चुनाव
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा में उपचुनाव हुआ। जिसमें 2 पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई। जबकि 1 सीट बीजेपी के खाते में आई। हिमाचल के देहरा विधानसभा से राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर मैदान में थी। कमलेश ठाकुर ने बीजेपी को हराते हुए जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया- सुक्खू
वहीं हिमाचल में 2 सीट जीतने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने जनबल का साथ देकर धनबल को पराजित किया है और भाजपा के राजनीतिक षड्यन्त्र को करारा जवाब दिया है। यह जनता की जीत है। मैं देवभूमि की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूँ।