Adhir Ranjan Attacks Mamta Banerjee:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पिछले दिनों पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं। सीएम ममता सिलीगुड़ी में पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए गई थी उस वक्त उनके हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ा। इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी चोट पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, वह महज लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कह रही है। चुनाव होते ही वह फिर ठीक हो जाएंगी।
विधानसभा चुनाव हुए में व्हीलचेयर पर चलने लगी थी
अधीर रंजन ने कहा, इससे पहले भी जब राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे तो उन्होंने अपने पैर पर प्रॉस्ट बांध लिया था और व्हीलचेयर पर चलने लगी थी। अब राज्य में पंचायत चुनाव है तो एक बार फिर वह भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसा कर रही है।
अधीर रंजन ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की छवि ही लोगों को गुमराह करने वाले नेता की बन चुकी है। उन्होंने मीडिया से कहा आप मेरी बात मान लीजिए कि उन्होंने उन्होंने सिर्फ चुनावों के लिए किया है। जैसे ही चुनाव खत्म होंगे वह फिर से अपने पैरों पर चलने लगेंगी।
हेलिकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान लगी चोट
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को उस समय चोट लगी जब वह हेलीकॉप्टर से सिलीगुड़ी के पास एक एक एयरपोर्ट पर जा रही थी। ताकि वह जल्द से जल्द कोलकाता पहुंच सकें ।लेकिन अचानक खराब मौसम की वजह से चौपड़ को कई झटके लगे जिसके बाद उसे पास के आर्मी बेस में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान सीएम को कमर और पैर में तेज झटके की वजह से चोट लग गई।