Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ महीनों से आए दिन दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब हरकत करते हुए लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है। कभी कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आते हैं तो कभी दो सवारी आपस में बैठने को लेकर झगड़ते नजर आते हैं। कई बार लोग अपने अतरंगी कपड़े पहन कर दिल्ली मेट्रो में सफर करते दिख जाते है।इसी तरह का एक और वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसमें दो शख्स आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर अजीबोगरीब कमेंट भी कर रहे हैं।
दो लोगों में जम कर हुई हाथापाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट को चलने वाली वायलेट लाइन मेट्रो का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि दो शख्स एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स दूसरे को धक्का दे रहा है। जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई और मारपीट होती है। इसके बाद कुछ लोग बीच-बचाव में आकर दोनों को अलग करते हैं। इसके बाद लड़ाई रुक जाती है और पीली शर्ट वाला व्यक्ति मेट्रो से उतर जाता है।
डीएमआरसी ने दिया जवाब
दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लोगों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद DMRC ने इस घटना पर जवाब दिया। ट्विटर पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए डीएमआरसी ने कहा कि असुविधा के लिए खेद है। डीएमआरसी की ओर से कहा गया कि कृपया आगे की ऐसी किसी भी शिकायत के लिए तुरंत DMRC हेल्पलाइन नंबर 155370/155655 पर संपर्क करें।
लगातर हो रही है इस तरह की घटना
बता दें की पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो लगातार इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल होते रहते है। इससे पहले दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद मेट्रो प्रशासन से सख्त कदम उठाते हुए कई कदम उठाए थे। इसके बाद भी लगातर दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटना सामने आ रही है