Imran khan Attacked: पाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली लग गई। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में इमरान खान जख्मी हो गए हैं उनके अलावा 9 और लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक शख्स की मौत की भी पुष्टि की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।वहीं इमरान खान को आनन-फानन में लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।
हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक हमलावर ने वजीराबाद में हुई रैली के दौरान फायरिंग की थी। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने कुबूलनामे में भी यह मान लिया है कि उसी ने इमरान खान पर फायरिंग की थी। उसने बताया कि इमरान खान और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं अज़ान के समय डेक बजाकर थे। लोगों को भी गुमराह किया जा रहा था। यह उस से देखा नहीं गया इसलिए उसने गोली चला दी।
पीएम शाहबाज सहित 3 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
अब आरोपी का कबूल नामा तो सामने आ गया है लेकिन इमरान खान की पार्टी दावा कर रही है कि 3 लोगों ने पूर्व पीएम पर यह जानलेवा हमला करवाया है। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैजल दोषी हैं।
अल्लाह ने मुझे यह दूसरी जिंदगी दी: इमरान खान
वहीं घटना पर इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुझे यह दूसरी जिंदगी दी है। इंशाल्लाह मैं फिर वापस आऊंगा। लड़ाई जारी रखूंगा। जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आज़ादी मार्च निकाल रहे हैं वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जबसे तोशाखाना मामले में इमरान खान दोषी पाए गए हैं, उनकी तरफ से आज़ादी मार्च की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी निकाली गई थी, लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान जख्मी हो गए। इमरान खान के अलावा इस गोलीबारी में पूर्व राज्यपाल इमरान इस्माइल भी जख्मी हुए हैं।
गोली लगने के बाद भी मुस्कुराते रहे इमरान
इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद सामने आया उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान ज़ख्मी है पर उनके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है। वह लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं। सोशल मीडिया पर इमरान की सलामती की दुआ की जा रही है। पाकिस्तानी पीएम को बहादुर लीडर तक बता दिया।