हर काम करने वाले लोगों का सपना होता है कि उससे हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा छुट्टी मिले और काम काम करना पड़े, लेकिन ऐसा होता कहां है। ज्यादा से ज्यादा 2 दिन की छुट्टी मिलती है और 5 दिन वर्किंग रहता है, लेकिन हाल ही में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 4 दिन वर्किंग वीक की सौगात दी है। इसके तहत सप्ताह में 3 दिन कर्मचारियों को छुट्टी रहेगी हालांकि कंपनी ने अभी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया है ट्रायल मार्च 2023 तक चलेगा।
मिलती है पूरी सैलरी
Fuel कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन किंग ने बताया कि 4 डे वर्किंग वीक की शुरुआत अक्टूबर में हुई। उन्होंने कहा कि 4 डे वर्किंग वीक के दौरान कर्मचारियों को पहले की तरह पूरी सैलरी मिलेगी।
गूगल और मेटा के लिए काम करती है कंपनी
बता दें कि फ्यूल कंपनी ब्रिटेन के प्लाईमाउथ में बेस्ड है। यह एक मार्केटिंग फर्म है और फोर डे वर्किंग वीक के तहत कर्मचारी सुबह 8:00 से 5:00 के बीच काम कर रहे हैं। हालांकि दिन काम के लिहाज से थोड़ा लंबा हो गया है लेकिन फिर भी कर्मचारियों को प्रति सप्ताह 3 घंटे काम कम करना पड़ रहा है। बता दें कि फ्यूल गूगल और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों को मार्केट इनसाइट्स उपलब्ध कराती है।
4 डे वर्किंग से कर्मचारियों में आए बदलाव
वही फ्यूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन किंग ने बताया कि इससे ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। हालांकि इसके लिए कुछ एडजस्टमेंट करने पड़े, लेकिन हमने इसकी अच्छे तरीके से तैयारी की करीब 3 सप्ताह 4 दिन वर्किंग को हो चुके हैं। सब कुछ ठीक चल रहा है। लोगों ने ताउम्र 5 दिन वर्किंग के तहत काम किया है।
मार्टिन ने बताया कि हमने अपने क्लाइंट्स के लिए काम के घंटे बढ़ा दिए हैं हमारी कंपनी बहुत सारे ई-कॉमर्स वर्क करती है ऐसे में कर्मचारियों का क्लाइंट के लिए मौजूद होना बहुत जरूरी है।
पहले भी शुरू हुआ है ऐसा वर्क कल्चर
आपको बता दें कि इससे पहले भी ब्रिटेन में कई कंपनी फोर डे वर्किंग भी को अपना चुकी है। इस साल की शुरुआत में यूएई में साढे चार दिन की शिफ्ट का फैसला किया गया था इसके अलावा न्यूजीलैंड अमेरिका में भी 4 डे वर्किंग वीक की शुरुआत कुछ कंपनियों ने की थी। कई कंपनियां इससे अब भी जारी रखे हुए हैं। वहीं कुछ जगह इसे बंद कर दिया गया है।