INDIA Mumbai Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलाइंस ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई। दो दिनों तक चले बैठक के बाद सभी दलों के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। वहीं पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी जिसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित हुई, जहां गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया। जबकि मुंबई की बैठक में गठबंधन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुंबई में आयोजित इस दो दिवसीय बैठक में ‘इंडिया’ ने गठबंधन के सर्वोच्च इकाई के रूप में 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति का गठन किया है। जिसमें कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी, आम आदमी पार्टी सहित 14 दलों के सदस्य शामिल है।
बैठक में इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा रही
मुंबई में इंडिया की बैठक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर को लेकर रहा। बैठक में यह सहमति बनी की जरूरत और समझौते की भावना से सीटों का बंटवारा होगा। वहीं बैठक में 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का ऐलान भी किया गया लेकिन संयोजक और लोगों पर बात नहीं बन सकी।
मुंबई बैठक की बड़ी बातें
1. बैठक में सीट शेयरिंग पर फोकस। सीट शेयरिंग जल्द करने के लिए प्रस्ताव पारित,समझौता और आदर की भावना से होगा सीट बंटवारा
2. 14 सदस्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला… महत्वपूर्ण दलों और खासकर शीट शेयरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दलों को तरजीह।
3. ‘जुड़ेगा का भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम/ स्लोगन का फैसला
4. मीडिया और संचार रणनीति साथ में बनेगी।
क्या नहीं हो पाया बैठक में?
1. इंडिया लोगों का अनावरण नहीं हुआ
2. इंडिया का संयोजक पद नहीं होगा।
समन्वय समिति में इन लोगों को शामिल किया गया है
इंडिया की समन्वय समिति की गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी। इस समिति में कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल, एनसीपी की ओर से शरद पवार, पद्रमुक नेता टीआर बालू, राजद की ओर से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, झारखंड मूर्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल है।
इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान को भी शामिल किया गया है। भाकपा से कोई एक नेता बाद में समिति में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों का तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा।