PM Modi Ukraine Visit: रूस यूक्रेन जंग के बीच दुनिया दो खेमों में बंटी है… कोई इधर है तो कोई उधर.. इसी साल मई में पुतिन बीज़िंग गए थे… जिनपिंग से मिले थे… तो युद्ध के बीच नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन मॉस्को जाकर पुतिन से मिला था.. लेकिन मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो डंके की चोट पर पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों से मिल रहे हैं..मोदी इस वक़्त कीव में हैं. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की और कहा कि, भारत यूक्रेन के साथ खड़ा है. वहीं भारत और यूक्रेन के बीच चार समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इन चार समझौते पर किए हस्ताक्षर
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे में दोनों देशों के बीच 4 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. जिसमें मानवीय मदद को बढ़ाने का फैसला लिया गया वहीं कृषि, चिकित्सा और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर दोनों नेता सहमत हुए हैं…वहीं भारत ने रूस-यूक्रेन के बीच जंग को रोकने और शांति की अपील की है… साथ ही जेलेंस्की से भारत आने का न्योता दिया… .
भारतीय समुदाय के लोगों ने जय श्रीराम के भी नारे लगाए
पीएम मोदी करीब 10 घंटे तक ट्रेन से सफर करने के बाद यूक्रेन पहुंचे… कीव में पीएम मोदी शानदार स्वागत हुआ… कीव के एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया. भारतीय समुदाय के लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे थे… मोदी जब भारतीय समुदाय के लोगों से मिले तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए… इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा होटल गूंज उठा… भारतीय समुदाय के लोगों ने जय श्रीराम के भी नारे लगाए. कीव में पीएम मोदी ने AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए… इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हुए पीएम मोदी के एक दिन के कीव दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. 1991 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है… नरेंद्र मोदी अपनी रूस यात्रा के करीब डेढ़ महीने बाद यूक्रेन पहुंते हैं… मोदी के रूस जाने पर यूक्रेन ने नाराजगी जताई थी… वैसे पीएम मोदी इससे पहले कई बार जेलेंस्की से मिल चुके हैं…