BJP candidate Fifth List: बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल है। बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं यूपी के मेरठ लोकसभा से रामानंद सागर जी के रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण को टिकट दिया है। वहीं सांसद वरुण गांधी का टिकट काट कर यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को दिया है। इसके अलावा बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है।
एक विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए तत्पर हूं- कंगना
हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाए जाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर आलाकमान के फैसले का पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने के लिए सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य ‘कार्यकर्ता’ और एक विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए तत्पर हूं।’