Anant Singh Gets Parole: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिनों के पैरोल पर जेल से रिहा हुए. जेल से रिहा होने के बाद आज वे अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पहुंचे. सुबह सुबह ही अनंत सिंह के स्वागत के लिए उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. समर्थकों ने अनंत सिंह के ऊपर क्रेन और JCB से फूलों की बारिश की.वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से ललन सिंह के जीत का दावा कर दिया. इस रिपोर्ट में बताएंगे कि जिस नीतीश सरकार ने उन्हें जेल भेजा उसी सरकार ने अनंत सिंह को क्यों पैरोल पर रिहा किया है.
ललन सिंह के प्रचार प्रसार में जुटे अनंत सिंह
अनंत सिंह जेल से निकलने के बाद से ही अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हम आए हैं अपने काम से, जनता को भगवान मानते हैं तो निकले हैं मिलने गांव-गांव, घरे-घर, लोग हमरे हैं तो भीड़ केकरा मे रहेगा, कहीं कोई चुनाव नहीं है…ललन सिंह 5 लाख से जीत रहा है, अशोक महतो को जानते भी नहीं हैंआपको बता दें कि अनंत सिंह ने अपनी पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए पैरोल मांगी है। वो पटना के बेऊर जेल में बंद हैं और मोकामा के पूर्व विधायक हैं.
इस वजह से दिया गया पैरोल
दरअसल, अनंत सिंह मोकामा के साथ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में बढ़िया पकड़ है. इस बार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू ने एक बार फिर ललन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. ललन सिंह के खिलाफ उनके ही जाति के लोग यानी भूमिहार नाराज हैं. वहीं अनंत सिंह भी भूमिहार जाति से आते हैं और उनकी पकड़ भूमिहार के साथ-सात सभी वर्गों में हैं. यही वजह हैं कि अनंत सिंह को पैरोल दिया गया और वे जेल से निकलते ही ललन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुट गए. बता दें कि RJD ने मुंगेर से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट दिया है। अब यहां की लड़ाई बाहुबली vs बाहुबली हो गई है।