Manu Bhakar Qualifies for 3rd Shooting final: हरियाणा की बेटी ने सात समंदर पार धमाका कर दिया है… मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में एक और मेडल के करीब पहुंच गई हैं… दो ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साध चुकीं मनु ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफाइंग राउंड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 590 अंक हासिल किए.. मनु ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. इसी इवेंट में भाग ले रहीं दूसरी भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह 581 अंक के साथ 18वें नंबर पर रहीं और फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं. बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड के टॉप 8 शूटर ही फाइनल में जगह बना पाते हैं जिसमें मनु दूसरे स्थान पर रहीं… इससे पहले मनु देश को दूसरा मेडल दिलाया था…
3 अगस्त को है फाइनल
दो ब्रॉन्ज पर निशाना लगा चुकी मनु भाकर का निशाना अब गोल्ड पर है, हर हिंदुस्तानी चाहता है मनु भाकर सोने पर निशाना लगाए… 25 मीटर पिस्टल इवेंट का फाइनल 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे खेला जाएगा… मनु भाकर ने अगर मेडल पर निशाना साध लिया तो वो इतिहास रच देंगी…. शनिवार को उनके पास तीसरा मेडल जीतने का सुनहरा मौका है…
दो पदक जीत चुकी है मनु भाकर
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी है. सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था वहीं सिंगल 10 मीटर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतने में कामयाब रहती हैं, तो वो 3 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन जाएंगी.. फिलहाल वो सुशील कुमार, पीवी सिंधु की तरह 2 मेडल अपने नाम कर चुकी हैं… इसके अलावा मनु एक ही ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय बनने का तमगा हासिल कर लेंगी..