Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है ।अब स्क्रुटनी की प्रक्रिया चल रही।है इसी बीच खबर आ रही है कि, दिल्ली नगर निगम चुनाव में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने ट्रांसजेंडर को अपना उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने सुलतानपुर माजरा वार्ड से बॉबी किन्नर नाम की एक ट्रांसजेंडर को अपना उम्मीदवार बनाया है। बॉबी पिछला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ चुकी है ।लेकिन दिल्ली नगर निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि, किसी राजनीतिक दल ने किसी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को टिकट दिया है।
सुलतानपुर माजरा क्षेत्र में बॉबी किन्नर काफी सक्रिय रही है और स्थानीय लोग इन्हें प्यार से ‘बॉबी डार्लिंग’ के नाम से बुलाते हैं। अब बॉबी आम आदमी पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद पद की प्रत्याशी है। बॉबी का यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्हें शुरुआती दिनों में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने दिक्कतों से लड़कर अपने बल यहां तक पहुंची है।
पूरे जीवन किया अपमान का सामना
38 भर्ती बॉबी किन्नर का कहना है कि, मैंने अपने पूरे जीवन में अपमान का सामना किया है। लेकिन यह अपमान मुझे कभी भी सपने देखने से नहीं रोक पाए। कहा इसी उम्मीद से समाज से लड़ रही हूं कि, एक दिन न हमारे समाज के लोगों को ट्रांसजेंडर को वह सम्मान मिलेगा जिसकी वह हकदार है। मुझे पता है कि, अभी भी हमारे समाज में ट्रांसजेंडर को हेय दृष्टि से देखा जाता है । साथ ही उन्हें अन्य लोगों की तरह अवसर नहीं मिल पाते हैं। बॉबी का कहना है कि,अपने समाज के लिएअभी उन्हें बहुत कुछ करना है। इस दिशा में उनका यह पहला कदम है।
अपने सफ़र को याद कर हुई भावुक
एक अंग्रेजी अखबार एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान
बॉबी अपने पुराने दिन को याद कर भावुक हो जाती है। बॉबी बताती है कि, वह एक वेडिंग डांसर से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता तक का सफ़र तय किया है। बॉबी बताती है कि , मेरे माता-पिता मुझसे बहुत प्यार करते थें। लेकिन वो भी समाज के दवाब में फस गए। इससे पहले कि वह एक एक ट्रांसजेंडर के रुप में अपनी पहचान बना पाती उससे पहले समाज ने उन्हें तरह तरह से कमज़ोर करने की कोशिश किया।
बॉबी ने कहा कि जब मैं लगभग 14 15 वर्ष की थी, तो मुझे मेरे गुरु ने ग्रहण कर लिया, जो अब नहीं रहे और मुझे आश्रय और प्रेम दिया। बॉबी शुरुआत में शादी और बर्थडे पार्टी में नाचती और गाती थीं। लेकिन 5 साल की उम्र में एक एनजीओ में शामिल हो गई और पढ़ना लिखना सीख लिया। बाद में एक सामाजिक कार्यकर्ता बन गई और वंचित बच्चों ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए काम किया। बॉबी का जन्म और बचपन सुल्तानपुर इलाके में ही हुआ।
अन्ना आंदोलन में हुई थी शामिल
जब उनसे सवाल किया गया कि, आप आम आदमी पार्टी में कब और कैसे शामिल हुई? इसके जवाब में उन्होंने बताया, मैंने अन्ना आंदोलन में भाग लिया और अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात कि, मैं उनके परिवर्तन और विकास के विचारों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़ी। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मैं चुनाव लडूंगी। सुल्तानपुर के लोगों ने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा तुम लड़ो हम वोट देकर तुम्हें जिताएंगे।