Libya Coast Boat Sinking Tragedy: अफ्रीका से रबर की नाव के ज़रिए भूमध्य सागर पार करके यूरोप जा रहे कम से कम 60 प्रवासियों की मौत हो गई है…जानकारी के मुताबिक, नाव का इंजन फेल होने के बाद ये हादसा हुआ…मीलों तक हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी…अफ्रीका से कुछ लोग रबर की नाव लेकर समंदर में इस उम्मीद में उतरे कि उन्हें बेहतर जिंदगी मिल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यूरोप से बहुत पहले, उनकी भूख की वजह से तड़प-तड़पकर मौत हो गई. मरने वालों में एक-दो नहीं बल्कि कम से कम 60 लोग थे. नाव पर 25 लोग ऐसे भी थे जिन्हें जिंदा बचा लिया गया है.
नाव समंदर में भटकने लगी
एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में बचे लोग कह रहे हैं कि रबर की जहाजों वाला यह ग्रुप, लीबिया के उत्तरी तट जाविया से बीते शुक्रवार को रवाना हुआ था. जैसे ही तीन दिनों की यात्रा फेल हुई, नाव समंदर में भटकने लगी..प्रतिकूल मौसम, खाने-पीने की किल्लत और भुखमरी जैसे हालात की वजह से लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसे में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बचाव दल का कहना है कि पानी में डूबने से नहीं, भूख और प्यास की वजह से मरे हैं.
नाव के बारे में ऐसे पता चला
एक रिपोर्ट के मुताबिक ओशन वाइकिंग जहाज पर सवार बचाव दल को रबर की नावों का एक दल नजर आया. बचाव दल ने जब दूरबीन से देखा तो पता चला कि इसमें कुछ लोग सवार हैं. इटली के कोस्ट गार्ड्स को मैसेज भेजा गया और इन्हें बचाने की कोशिश की गई. SOS मेडिटेरेनियन की ओशन वाइकिंग जहाज जब रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंची तो सन्न रह गई. कई लोग गंभीर रूप से बीमार पड़े थे, कुछ की मौत हो गई थी. करीब 60 लोगों की जान जा चुकी है. जिन लोगों को बचाया गया है उनकी सेहत बेहद खराब है. लोगों का इलाज किया जा रहा है.
मरने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है
‘SOS Mediterranean’ का कहना है कि दो लोगों की सेहत बेहद खराब है, जिन्हें एयरलिफ्ट करके सिसली भेजा गया गया है. 23 लोग अभी बचाव दल के जहाज पर हैं, उन्हें वहीं बेसिक ट्रीटमेंट दी जा रही है. ओशन वाइकिंग पर कुल 200 लोग हैं, जिन्हें अलग-अलग नावों से बचाकर लाया गया है. मरने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है.