New Rule for Fastag: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)ने हाल ही में One Vehicle, One FASTag कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत Fastag को लेकर एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है। 31 जनवरी से बाद से उन फास्टैग को कैंसिल कर दिया जाएगा, जिनकी KYC कंप्लीट नहीं होगी। ऐसे में आपको दोगुना Toll Tax तक का भुगतान करना पड़ सकता है। आइए इस रिर्पोट में जानते हैं कैसे Fastag को कैंसिल होने से कैसे बचा सकते हैं।
इस वजह से लिया गया फैसला
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हाल ही में कई शिकायतें प्राप्त हुई है। लोगों ने बताया है कि एक ही वाहन पर कई सारे फास्टैग जारी किए गए हैं और इनकी केवाईसी भी नहीं हुई है। इसके अलावा, कई बार वाहनों के विंडस्क्रीन पर फास्टैग को जानबूझ कर सही से नहीं लगाया जाता है। इन समस्याओं के कारण टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है।NHAI ने इन समस्याओं से बचने के लिए One Vehicle, One FASTag कैंपेन शुरू किया है। इस पहल के तहत प्रत्येक वाहन के लिए केवल एक फास्टैग होगा और यह फास्टटैग गाड़ी के मालिक के नाम पर पंजीकृत होगा। यह पहल 31 जनवरी 2024 से लागू होगी।
…नहीं तो बंद हो जाएगा आपका फास्टैग
अपने FASTag को एक्टिवेट रखने के लिए जरूरी है कि यूजर्स को उसका KYC अपडेट करना होगा। यह फैसला RBI की गाइडलाइंस के बाद लिया गया। लेटेस्ट FASTag का ही KYC कराएं। 31 जनवरी तक KYC कंप्लीट ना करने वाले पुराने FASTag को बंद कर दिया जाएगा।