No Confidence Motion: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से लोकसभा में गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर 3 दिनों तक चर्चा होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों पर एक-एक कर जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ से लेकर कांग्रेस पार्टी तक पर जमकर निशाना साधा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जब भाषण दे रहे थे उसी वक्त विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन में विपक्षी सांसदों के ना रहने के कारण ही ध्वनिमत से अविश्वास प्रस्ताव को गिरा दिया गया।
विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 दिनों तक विभिन्न दलों के सांसदों ने अपना पक्ष रखा। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सवालों का एक-एक कर जवाब दिया।विपक्ष का कहना था कि, करीब 2 घंटे तक बोलने के बाद भी पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र नहीं किया। हालांकि पीएम मोदी ने भाषण के आखिरी हिस्सों में मणिपुर पर विस्तृत बयान दिया। साथ ही पूरे नॉर्थ ईस्ट से जुड़े हुए सरकार द्वारा चलाया जाए योजना पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तार से चर्चा की।
पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया होम वर्क
पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाया। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और पूरे इंडिया गठबंधन के नेताओं के ऊपर जोरदार हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको (विपक्ष) काम दिया था कि 2023 में वह अविश्वास प्रस्ताव लाए। अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं। लेकिन कम से कम पूरी तैयारी करके आएं ताकि जनता को लगे कि कम से कम वह विपक्ष के लायक हैं।’
पीएम ने साल 2018 में क्या कहा था?
पीएम मोदी 2018 में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि, विपक्ष 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा अब पीएम मोदी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया और कहा है कि, विपक्ष 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा।
पीएम ‘नीरव’ ही बने रहे- अधीर रंजन चौधरी
वही सदन से वाकआउट करने को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मणिपुर के मुद्दे पर आज भी पीएम ‘नीरव’ ही बने रहे। नीरव रहने के चलते मैंने सोचा कि नया नीरव मोदी देखने का क्या फायदा। इनके दरबारी सारी बात कह चुके हैं। पीएम मोदी जो दोहराते हैं वही बात उनके दरबारी कह चुके हैं’ उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी को कांग्रेस का डर सताता है।