PM Modi Har Ghar Tiranga Abhiyan: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की धूमधाम से तैयारी चल रही है। लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों के बाहर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा रहे हैं।इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा ध्यान से जुड़ने की अपील की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा, ‘हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चले अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते है।’ पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और ट्विटर की डीपी बदल दी है। और अब उनकी डीपी में तिरंगे झंडे की फोटो लगी है।
13-15 अगस्त के बीच चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा कि, हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। साथ ही तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।
इस बार 1700 मेहमान होंगे कार्यक्रम में शामिल
बता दें कि, इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह खास होने वाला है। लाल किले पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में इस बार लगभग 1700 मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि, पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित 1700 खास मेहमानों में जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना, सेंट्रल विस्टा प्रयोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्य योजना से जुड़े लोग शामिल हैं।