Radhika khera Resign From Congress: कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक लगातार झटका लग रहा है.इसी बीच तेजतर्रार प्रवक्ता राधिका खेड़ ने कांग्रेस छोड़ दिया है. राधिका खेड़ा कांग्रेस पार्टी के लिए टीवी पर मजबूती से पक्ष रखती थी. वहीं उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
इस वजह से दिया इस्तीफा
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, “राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला… आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे.”
एक के बाद एक प्रवक्ता दे रहे हैं इस्तीफा
बता दें कि पिछले 3-4 महीने में कांग्रेस पार्टी के कई प्रवक्ताओं ने इस्तीफा दिया है. जिसमें रोहन गुप्ता, गौरव वल्लभ, संजय निरुपम ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. वहीं कल ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.बता दें कि अभी लोकसभा के लिए 2 चरण का ही मतदान हुआ. ऐसे में पार्टी को अगले चरण में नुकसान हो सकता है.