Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को ‘मोदी सरनेम’ आपराधिक मानहानि मामले में सजा मिलने के बाद अब उन्हें संसद के सदस्य पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है। लोकसभा से बर्खास्तगी के बाद राहुल गांधी के लिए कई और मुसीबत सामने आ सकती है। जिसमें 8 साल तक वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इसके अलावा लुटियन दिल्ली में उन्हें मिले सरकारी आवास को भी खाली करना हो सकता है।
लोकसभा सचिवालय में द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 से अयोग्य ठहराया जाता है। कांग्रेस नेता के खिलाफ उक्त मामला भाजपा विधायक पुणे मोदी ने दायर किया था।
कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर करेगी आंदोलन
राहुल की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में बड़े नेताओं द्वारा की बैठक बुलाई गई इस बैठक के बाद पार्टी ने बताया कि इस मामले को लेकर वह पूरे देश भर में जाएगी कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी।
गुस्से से लाल हुई प्रियंका गांधी
इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राहुल गांधी की बहन बहुत ही गुस्से में नजर आईं। उन्होंने कहा, “मेरे भाई ने अडानी का मुद्दा उठाया, इसलिए यह सब हुआ। यह सरकार अडानी पर जवाब नहीं देना चाहती। हमारे शरीर में शहीदों का खून है। जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं यह खून इस देश के लिए बहा है। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम लड़ेंगे।
जानिए क्या है पूरा मामला?
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं? इस टिप्पणी पर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। कहा गया कि, राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है।
राहुल गांधी को कल ही ज़मानत भी मिल गई थी
सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कोर्ट से कहा कि मेरा इरादा गलत नहीं था। उनके बयान से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में अपने लिए कम सजा दिए जाने की मांग की है। वायनाड के सांसद के खिलाफ उनकी एक आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया था। हालांकि ,अब इस मामले में राहुल को जमानत भी मिल गई है। उन्होंने सुनवाई के दौरान अपने बयान को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया था।