Vadodara Boat Accident: गुजरात(Gujrat)के वडोदरा से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है।शहर के हरणी झील में एक नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो शिक्षक और 12 छात्र शामिल हैं।जिस वक्त ये हादसा हुआ इस समय नाव पर 20 छात्रों सहित कुल 35 लोग सवार थे। वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। वहीं राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पीड़ितो के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
‘दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी’
वहीं घटना पर वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ शीतल मिस्त्री ने बताया, “…नाव पर लगभग 35 लोग सवार थे, शायद नाव की क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार हो गए जिसके चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई…लगभग 14 लोगों की मौत हुई है जिसमें 12 बच्चे और 2 शिक्षक हैं…घटना की जांच की जाएगी और चूक के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी…”।
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है कि, ‘वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।’
अस्पताल पहुंचे CM
वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल ने हरणी झील त्रासदी के घायल पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, वडोदरा के अस्पताल में इलाज करा रहे उनके परिजनों और डॉक्टरों से बातचीत कर उन्हें मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली। घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है और सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जायेगी। वहीं सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही घायलों के लिए 50 हजार रुपए देनी की घोषणा की।