Gujrat Flood: गुजरात में बाढ़ से हाल बेहाल है। राज्य के 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। 18 जिलों में बाढ़ के हालात हैं, 5 जिलों राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। गुजरात में बाढ़-बारिश के चलते पिछले 3 दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई। 23 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
गुजरात में ‘जल प्रलय’ !
13 जिलों में 200mm से ज्यादा बारिश
18 जिले जबरदस्त बाढ़ की चपेट में
अब तक 15 लोगों ने गंवाई जान
रेस्कू के लिए सेना की तैनाती
राजकोट, आणंद, मोरबी में सेना तैनात
खेड़ा, बड़ोदरा और द्वारका में सेना तैनात
वहीं, वडोदरा में विश्वामित्री नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। इससे शहर के दर्जन भर से ज्यादा इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। इसके चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। वडोदरा के बीच से गुजरने वाली वाली विश्वामित्री नदी खतरे के निशान 25 फीट से दो फीट ऊपर बह रही है। नदी में आजवा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति बिगड़ी है। साल 2014 के बाद यह दूसरा मौका है, जब बाढ़ के कारण शहर का 80 फीसदी हिस्सा जलमग्न हो गया है। इसके कारण शहर के हरणी मोटनाथ रोड और हरणी समा लिंक रोड इलाकों में स्थित 100 से अधिक हाउसिंग सोसायटियों के 30 हजार से ज्याद लोग पिछले 60 घंटों से बिजली, पानी, दूध और दवा जैसी जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं।