NCP Working President: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहे हैं वैसे ही देश भर की तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुट चुके हैं। इसी कड़ी में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपने संगठन में बड़े बदलाव करते हुए, अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। सुप्रिया के अलावा पार्टी के सबसे विश्वसनीय नेता में से एक प्रफुल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर यह घोषणा की गई। वही कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सुप्रिया सुले ने शुक्रिया अदा किया है।
शरद पवार ने कुछ दिन पहले ही पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया था।हालांकि, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मान मनोबल के बाद उन्होंने अपना यह फैसला वापस ले लिया था। लेकिन अब कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव कर दिया।
कार्यकारी अध्यक्ष के आलावा कई और जिम्मेदारी दी गई
शनिवार 10 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया। जिसमें सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही महाराष्ट्र हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी दी गई।
वहीं प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मध्यप्रदेश राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गई। सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।इसके साथ ही उनके ऊपर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई।
इशारों-इशारों में उत्तराधिकारी की घोषणा!
सुप्रिया सुले को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर शरद पवार ने इशारों इशारों में ही अपने पार्टी के उत्तराधिकारी की घोषणा भी कर दी है। कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप से भी शरद पवार बच गए हैं।वहीं प्रफुल पटेल को महाराष्ट्र के जिम्मेदारी ना देकर उन्हें महाराष्ट्र से दूर रखने का ही काम किया गया है।
अजित पवार को लगा तगड़ा झटका
वहीं शरद पवार के इस फैसले के बाद उनके भतीजे अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। अजीत पवार खुद को पार्टी के उत्तराधिकारी मान रहे थे। लेकिन शरद पवार के इस फैसले के बाद उन्हें तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से शरद पवार और अजीत पवार के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबरें आ रही है। लेकिन हर बार अजीत पवार इनकार करते हैं।फिलहाल अजित पवार के पास महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है।