तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर तकसीम स्क्वायर में बम धमाका हुआ है, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, और कुल 53 लोगों के घायल होने की खबर है ।यह धमाका रविवार को इस्तांबुल के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हुआ जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यह हमला एक आतंकी हमला था। तुर्की की सरकार के मुताबिक हमले के पैटर्न और जांच से पता चलता है कि यह आतंकी हमला है. राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने धमाके की निंदा की है। उन्होंने इसमें आतंकी हाथ होने का भी शक जताया।
नीचे दिए गए वीडियो में धमाका की तीव्रता साफ दिखाई दे रही है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट शाम 4:15 पर हुआ।
धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है पुलिस ने भी राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया है इलाकों में दुकानों को बंद करा दिया गया है।
गवर्नर अली येर लिकाया ने Twitter पर दी जानकारी
बताया जा रहा है कि घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है ऐसे में हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इस्तांबुल के गवर्नर अली येर लिकाया ने Twitter पर ट्वीट करके बताया कि विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार शाम 4:20 पर हुआ घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है कई सफल हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं।
आपको बता दें कि एवेन्यू भीड़भाड़ वाला इलाका है जहां स्थानीय लोगों और सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर कई दुकानें हैं रेस्टोरेंट है। इससे पहले भी 2015 और 2017 में धमाके में हुए थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट और कुछ समूहों ने ली थी।
भारत ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत आज इस्तांबुल में हुए विस्फोट में लोगों की दुखद मौत पर सरकार और तुर्की के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हमारी सहानुभूति भी घायल लोगों के साथ हैं हम उनके शीघ्र सही होने की कामना करते।