Twitter Blue Tick :ट्विटर पर ब्लू टिक लेकर लोगों में रॉब दिखाने का एक अलग ही मजा है। आज कल हर कोई वेरिफाइड होकर स्क्रीनशॉट शेयर करता है और खूब वाहवाही कमाता है। इस ब्लू टिक के पिछे ना जाने आज भी कई लोग दिवाने हैं हर कोई चाहता है कि वो वेरिफाइड हो जाए, लेकिन ऐसी ख्वाहिश रखने वालों को एक तगड़ा झटका लगा है। जी हां ट्विटर के नए मालिक ने साफ साफ शब्दों में बता दिया है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब पैसा खर्च करना होगा।
हर महीने 8 डॉलर देने ही होंगें- मस्क
एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर देने ही होंगें। पैसे के नाम पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही है। लेकिन मस्क को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। मस्क ने एक ट्विट कर कहा है कि शिकायत करने वालों से यही कहूंगा कि कितनी भी शिकायत करते रहो, लेकिन ब्लू टिक के लिए किसी भी हाल में 8 डॉलर तो खर्च करने ही पड़ेगे।एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। ये डील 44 अरब डॉलर यानी कि 3.65 लाख करोड़ रुपए में हुई थी। ट्विटर के नए बॉस बनते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 बड़े अधिकारियों की भी छुट्टी कर दी।
2009 में ट्विटर ब्लू टिक का सिस्टम लाई थी
बता दें कि फर्जी अकाउंट्स को लेकर सही कार्रवाई न करने पर कंपनी पर जब मुकदमा किया गया तब 2009 में ट्विटर ब्लू टिक का सिस्टम लेकर आई थी। अब तक यूजर्स को फ्री में ही ब्लू टिक मिलता था। पर अब पैसा देना होगा। लेकिन ऐसा क्यों किया इसका कारण बताते हुए मस्क ने कहा कि स्पैम और स्कैम से निपटने के लिए ये जरूरी था। साथ ही ट्विटर को रेवेन्यू भी मिलेगा
ट्विटर को 2 सालों में हुआ इतना नुकसान
एलॉन मस्क के सामने बड़ी चुनौती कंपनी की आमदनी बढ़ाना है। ट्विटर कई सालों से घाटे में चल रही है। इसी साल जून तिमाही में कंपनी को 270 मिलियन डॉलर यानी कि 2,200 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था । जबकि पिछले साल 221 मिलियन डॉलकर यानि कि 1800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ट्विटर की तुलना में मेटा ने पिछले साल 46,753 मिलियन डॉलर यानि की 3.88 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई थी
रेवेन्यू के मामले में भी ट्विटर और मेटा की कोई तुलना नही है। पिछले साल मेटा ने करीब 10 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वहीं ट्विटर को 42 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था।
इतने कमाई कर सकती है ट्विटर
अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए जब पैसे देना होगा तो इससे उसकी कमाई भी बढ़ेगी। अनुमान है कि ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 45 करोड़ से ज्यादा है इनमें से लगभग 4.5 लाख लोग ऐसे हैं कि जिनके पास ब्लू टिक है। अगर इनमें से 2 लाख यूजर्स भी पैसा खर्च करते हैं तो हर महीने ट्विटर को 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो सकती है