Twitter New Logo and Name: जबसे ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है उसके बाद से ही लगातार ट्विटर में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्विटर में अब सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब एलन मस्क ने ट्विटर का नाम ही बदल दिया है अब इसे x.com के नाम से जाना जाएगा। साथ ही इसके लोगों को भी चिड़िया की जगह एक्स रखा गया है। एलन मस्क ने एक्स के हेड क्वार्टर की तस्वीर नए लोगों के साथ शेयर की है। हेड क्वार्टर के ऊपर एक्स की रोशनी प्रोजेक्ट की गई है। इस फोटो को कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी पोस्ट किया है। इससे पहले मस्क ने आज सुबह अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी थी। मस्क के साथ-साथ कंपनी के दूसरे अधिकारियों ने भी अपने प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है।
अब इस URL से खुलेगा अब ट्विटर
पहले टि्वटर फोन या डेक्सटॉप पर ओपन करने के लिए www.twitter.com एंटर करके सर्च करना होता था, लेकिन अब उसका नया लिंक आ गया है। ट्विटर को उसके X नाम के साथ जाना जाएगा। साथ ही इसे ओपन करने के लिए www.x.com लिंग को एंटर करना होगा। फिलहाल दोनों लिंक से ओपन किया जा सकेगा।
उड़ गई ट्विटर की चिड़िया
एलन मस्क ने सिर्फ ट्विटर को X का नाम नहीं दिया है, बल्कि ट्वीट को भी अब An X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म से नीली चिड़िया का लोगो भी हटाकर एक्स लोगों में बदल दिया गया है।