BJP UP: आज(16 जुलाई)शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात होने वाली है। इससे पहले अटकलों का दौर जारी है, कहा जा रहा है कि केशव मौर्य को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। ये सारी चर्चा तब शुरू हुई जब केशव मौर्य ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में दमदार भाषण दिया और चर्चा में आ गए।
बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नड्डा से मिलेंगे
बीजेपी की हार के बाद संगठन और सरकार को लेकर छिड़ी इस नई बहस के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में नड्डा और मौर्य की होने वाली बैठक और अहम साबित हो सकती है। वहीं यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी आज शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिल्ली में मुलाक़ात करेंगे।