Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Rishabh Pant Birthday: ऋषभ पंत के Birthday पर उर्वशी रौतेला ने किया कातिलाना बर्थडे विश देखें वीडियो

Urvashi Rautela and Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Birthday) आज (4 अक्टूबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर होने के साथ-साथ IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के कप्तान भी हैं। कुछ दिनों पहले ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला खूब चर्चा में आए थे। आपको याद दिला देंउर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ पंत ने लव अफेयर के किस्सों से खूब सुर्खियां बटोरी थी।

आज ऋषभ पंत के 25वें जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) ने अपने Social media platform इंस्टाग्राम पर एक वीडियो  पोस्ट किया है। आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो में लाल रंग की बहुत सुंदर ड्रेस पहनी हुई हैं जिस में वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। आज ऋषभ पंत का जन्मदिन है और एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में ‘Happy Birthday’ लिखा है  लेकिन एक्ट्रेस ने वीडियो मे Rishabh pant का  नाम  नहीं लिया है । इस वीडियो के देखने के बाद  फैंस जमकर कमेंट की बारिश कर रहे हैं। बहुत लोगों का कहना है की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ये वीडियो ऋषभ Pant के लिए ही डाला है। इतना ही नहीं इस वीडियो में उर्वशी फ्लाइंग किस भी कर रही हैं। और इसी को लेकर users वीडियो पर कमेंट कर रहे है कि आपको ऋषभ पंत से कितनी पब्लिसिटी चाहिए 

इस  वीडियो  के बाद  ऋषभ  पंत के  fans एक्ट्रेस  की क्लास भी  लगा रहे  है , एक यूजर ने कहा भाई लोग ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी पंत को जन्मदिन मुबारक हो प्यार बोल रही है और उर्वशी रौतेला ने पुरा वीडियो बना डाला भाई के लिए । दूसरे यूजर ने  कहा ऋषभ पंत का जन्मदिन है और वीडियो ये बना रही है । एक ने कहा लाइफ हो तो पंत जैसी। एक अन्य ने कहां जलवा है भैया आपका बावली हो गई है छोरी।

ये पढ़ें users के फनी Reaction on उर्वशी रौतेला

Screenshot 2022 10 04 at 4.29.08 PM
URVASHI RAUTELA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles