Viral Story: ‘बधाई हो’ फिल्म आपने देखी होगी। जब 26 साल के नकुल कौशिक(आयुष्मान खुराना) को उसको पिता बताते हैं कि घर में मेहमान आने वाला ।है इसके पहले की नकल कुछ समझ पाता उसे बताया जाता है कि नन्हा मेहमान आने वाला है। यानी कि नकुल की मां गर्भवती है। कहने को तो यह तो खुशखबरी है, लेकिन इस खबर के बाद घर में भूचाल आ जाता है। नकुल शर्म से लाल हो जाता है। उसे लगता है कि उसके यार दोस्त उसका मजाक उड़ाएंगे। यह तो एक फिल्म की कहानी है। लेकिन रियल जिंदगी में भी एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। यह कहानी आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
‘ख़बर सुनकर झटका लगा’
लड़की लिखती है कि, मैं कॉलेज की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर में हूं। 2 महीने पहले पापा का फोन आया वह बहुत बेचैन लग रहे थे। यह ऐसा था जैसे वह मुझसे कुछ कहना चाहते हो, लेकिन कह नहीं पा रहे थे। कुछ मिनटों की बातचीत के बाद उन्होंने अचानक कहा, तुम्हारी मां उम्मीद से हैं। यह सुनकर मुझे झटका लगा, मुझे नहीं पता था कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दे। आप उम्मीद नहीं करते कि आपके माता-पिता 23 साल की उम्र में आपसे ऐसा कुछ कहेंगे। मेरे माता पिता ने मुझे यह खुशखबरी देकर चौंका दिया।
लड़की ने आगे कहा, बचपन में मैं हमेशा अपनी मां से कहती थी कि, मुझे एक भाई चाहिए। लेकिन मेरी मां ने कहा कि मेरे पैदा होने के बाद उन्हें गर्भाशय में कुछ दिक्कत हो गई थी, जिसके कारण वह दोबारा गर्भधारण नहीं कर सकीं। उसके बाद मैं बड़ी हो गई कॉलेज के लिए बेंगलुरु चली आई, पर मेरे माता-पिता केरल में रहे। उस कॉल तक सब कुछ ठीक था, पर पिताजी के फोन करते ही सच कहूं तो कुछ समय के लिए मैं सदमे में थी।
मां का बढ़ाया हौसला
अम्मा 47 साल की थीं और जब उन्होंने मुझे यह बताया तो वह उस वक्त 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। अब तक उन्होंने मुझसे यह बात छुपाई। पिता ने कहा कि मेरी मां को इस बात का पता तब चला जब वह 7 महीने की गर्भवती थीं।कुछ दिन बाद, जब मैं घर पहुंची, तो मां से लिपट गई। उनकी गोद में सिर रख कर खूब रोइ। बाद में मैंने सोचा कि मुझे किस बात पर शर्म आनी चाहिए? मैं हमेशा तो यही चाहती थी। यह सुनकर अम्मा का हौसला बढ़ा और उसके बाद में अम्मा के साथ समय बिताने लगी और उनकी देखभाल करने लगी। दिन बीत गए धीरे-धीरे हमने अपने परिवार और दोस्तों को यह बात पता दिया।
यह एक चमत्कार है
अब मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान नहीं हूं, बल्कि मेरी छोटी बहन भी दुनिया में आ गई है। लड़की ने बताया कि कुछ महीने पहले मां मंदिर के दर्शन करने गई थी। उसी समय उनको चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर गई। डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। लेकिन बेबी पंप दिखाई नहीं दे रहा था। मुझे लगता है कि यह एक चमत्कार है।